कुपवी के दृष्टिकोण से निर्वाचन क्षेत्र चौपाल के लिए आयोजित उद्घाटन व् शिलान्यास कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओ का सार।
नोट:- पूरा पढ़ने के बाद आप कमेंट के माध्यम से जरूर अपने विचार रखे। हमारी तरफ से लेख में कोई गलती हो तो उसे भी जरूर उजागर करे। ताकि हम उसमे सुधार कर सके।
कार्यक्रम के पश्चात आज मीडिया के बंधुओ द्वारा CHC कुपवी से जुड़े विभिन्न सवालो पर माननीय विधायक जी ने क्या कहाँ।
सवाल 1:- काम में इतनी लेटलतीफी क्यों?
जवाब- एक या डेढ़ साल के अंदर बनकर तैयार होगा CHC भवन।
(यहाँ आपको याद दिला दे की जुलाई 2018 में भी ऐसा ही कुछ विधायक महोदय कह चुके थे। लेकिन आज तस्वीर आपके सामने है।
जनता द्वारा पिछले 2 साल से आवाज उठाई जा रही है की काम में तेजी लाये लेकिन हालात ये है की अभी तक भवन की फाउंडेशन भी तैयार नहीं हो पाई है और अभी तक काम में तेजी लाने के कोई भी प्रयास नहीं किये गए है)
सवाल 2:- स्टाफ की कमी?
जवाब:- जल्द इस विषय को सरकार के समक्ष रख के पुरे निर्वाचन क्षेत्र में स्टाफ की कमी को दूर करने के प्रयास किये जायेगे।
(स्टाफ को लेकर भी क्षेत्र में लोग काफी समय से मांग करते आये है। लेकिन कुछ ख़ास कदम नहीं उठाये गए। यहाँ तक कि कई वर्षो से CHC में स्टाफ नर्स तक नहीं है)
सवाल 3:- एम्बुलेंस की कमी ?
जवाब:- 3 महीने के अंदर नई एम्बुलेंस मुहैया करवाई जायेगी।
(पिछले कुछ समय से एम्बुलेंस को लेकर काफी दिक्कते क्षेत्र के लोगो को आ रही है। जो 108 इस समय यहाँ है वह अक्सर खराब रहती है। क्षेत्र के लोग पिछले कुछ समय से लगातार इसकी मांग कर रहे है)
सवाल 4:- स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी?
जवाब :- आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मुद्दों पर विशेष फोकस रहेगा।
(सुविधाओ की अगर बात करे तो बलगम जांच, खून टेस्ट, शुगर , bp जैसे छोटे मोटे टेस्ट के अलावा कोई सुविधा नहीं है । और न इलाज़ के लिए आये लोगो के बैठने इत्यादि की सुविधा)
आपको बताते चले कि कुपवी PHC को 2014 में CHC में अपग्रेड किया जा चूका है। हालांकि अभी तक यहाँ के लोगो को CHC की सुविधाओ और भवन का इंतज़ार है।
इस से पूर्व विभिन्न उद्घाटन और शिलान्यास आज पुरे निर्वाचन क्षेत्र के साथ साथ कुपवी में किए गए। जिसमे कुपवी से जुड़े प्रमुख उद्घाटन कुछ इस प्रकार से है:
1.भवन GSSS नोरा बौरा - 40 लाख
जून 2019
2. हेलीपैड बागी - 25 लाख
3. 33 KV कुपवी -625 लाख
4. भवन GSSS कफलाह - 40 लाख
5. उठाऊ पेयजल योजना - मालत - 95.66 लाख।
6. देय्या धोताली सड़क- 891.10लाख
इसके इलावा कुछ शिलान्यास भी रखे गए जिसमे प्रमुख सैंज खड़ से तराहं-कुपवी सड़क - 1337.85 लाख।
इन सब के इलावा विधायक जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष क्षेत्र के लोगो की कॉलेज की मांग को लेकर भी बात रखी। जिसपर उनका ये कहना था कि जल्द इसकी संभावनाओ को लेकर इंस्पेक्शन की जायेगी। और आने वाले समय में कोशिश रहेगी की जब भी क्षेत्र का दौरा होगा तो इसकी घोषणा की जायेगी।
क्षेत्र की जनता इन सब कामो के लिए सरकार और विधायक जी को धन्यबाद करती है। लेकिन जो भी काम हुए या हो रहे है इनमे गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाये। जोकि बिल्कुल भी नहीं हो रहा। क्षेत्र में विकास से जुड़े हर कार्य पर आज सवाल उठ रहे है। और लोगो द्वारा बार बार आवाज उठाये जाने पर न तो सम्बंधित ठेकेदारो पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है और न ही इस प्रकार की कार्यशैली में किसी प्रकार का बदलाव देखने को मिल रहा है।
उम्मीद रहेगी की समूचे निर्वाचन क्षेत्र में विकास की दृष्टि से असंख्य कार्य होंगे। और विशेषकर कुपवी की जनता जो आज भी बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाओ के लिए जूझ रही है, उनकी मांगो को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा।
।।जय हिन्द।।
यदि आप भी चाहते है की हम सब मिलकर अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए संगठित होकार कार्य करे। तो आप कही से भी और किसी भी रूप में अपना योगदान दे सकते है। REGISTER NOW
Click 👉VOLUNTEER REGISTRATION FORM