Breaking News

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

शार्प संस्था ने उपमंडल चौपाल में निशुल्क बनाये 118 हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड।

17 जुलाई, 2021 : कुपवी

शार्प संस्था द्वारा एक जनजागृति व् जनहितैषी मुहीम के तहत उपमंडल चौपाल की जनता को न सिर्फ हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया बल्कि एक विशेष मुहीम के तहत संस्था द्वारा बीपीएल परिवारो के हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड भी निशुल्क बनाये गए। संस्था द्वारा ये मुहीम 27 जनवरी 2021 को शुरू की गई थी। जिसकी सुचना लोगो तक सोशल मीडिया, लोकल न्यूज़ के माध्यम से दी गई थी। 15 अप्रैल हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की आखरी तारिख थी। 

इस समयावधि में संस्था द्वारा निशुल्क 118 कार्ड बनवाये व् रिन्यू किये गए। जिसमे से 14 कार्ड धारक ऐसे थे जिन्हें आपात स्थिति में स्वास्थ्य कार्ड की आवशयकता पड़ गई थी। 14 लोगो मैसे 6 लोगो के विभिन्न बीमारियो के ऑपरेशन हुए और 8 लोग विभिन्न बीमारियो से जूझते हए हस्पतालों में एडमिट है। संस्था हिमकेयर की नोडल एजेंसी हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बिमा योजना सोसाइटी का भी धन्यबाद करती है जिन्होंने हमारी दरख्वास्त पर बिना देरी के इन मरीजो के कार्ड शीघ्र जांच करके मंजूर किये।

इस मुहीम में कई पंचायतो के वार्ड मेंबर व् उपमंडल चौपाल के मीडिया बंधुओ ने भी अहम भूमिका निभाई संस्था सभी का  विशेषरूप से धन्यबाद करती है।