डा प्रेम चौहान खंड चिकित्सा अधिकारी नेरवा द्वारा यह अवगत करवाया गया की आज 30/11/2023 , वीर वार को समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र कुपवी में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान असपताल शिमला द्वारा आयुषमान भव अभियान के अधीन बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रधानाचार्य आईजीएमसी शिमला डा सीता ठाकुर के आदेशानुसार ,सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाधयक्ष डा अनमोल गुप्ता के सकुशल मार्ग दर्शन और जिला चिकित्सा अधिकारी शिमला डा सुरेखा चोपड़ा के दिशानिर्देश से सफल हुआ । स्वास्थ्य मेला आयोजन हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ डा सुभाष , हड्डी रोग विशेषज्ञ डा हरि मोहन शर्मा , नेत्र रोग विषेषज्ञ डा रोबिन ,औषधि चिकित्सा विशेषज्ञ डा अखिल , मनोचिकित्सा विशेषज्ञ डा कीर्ति , शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा बाबू राम , महिला रोग विशेषज्ञ डा ज्योतिका , चर्म रोग विशेषज्ञ डा दीक्षा की उस्पथिति और सामाजिक आयुर्विज्ञान विशेषज्ञ डा साक्षी भोटा और डा अर्चित शर्मा की सहभागिता रही।
स्वास्थ्य मेला में 467 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ, इसके अधीन 467 लाभार्थीयों ने बहु विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया।
उपरोक्त मेले में शल्य चिकित्सा सुविधा का लाभ 65, औषधी चिकित्सा का लाभ 68, नेत्र रोग चिकित्सा का लाभ 110 , शिशु रोग चिकित्सा का लाभ 28, नाक कान गला चिकित्सा का लाभ 40,मनोचिकित्सा का लाभ 5, हड्डी रोग चिकित्सा का लाभ 36 ,महिला रोग चिकित्सा का लाभ 50 और चमरी रोग चिकत्सा विभाग की सुविधा 65।
302 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन वा प्रसव स्वास्थ्य सुविधाएं वा जागरूकता का लाभ उठाया, 210 रक्त जांच की गई, मोतिया बंद के 15 मरीज जांच उपरांत शल्य निदान हेतू आईजीएमसी शिम्ला रेफर किए गए। मुख्य शल्य चिकित्सकीय जांच हेतु 47 लाभार्थी, सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधा हेतु 15 लाभार्थी और 28 लाभार्थियों को विभिन्न बिमारियों की जांच उपरांत आईजीएमसी शिमला के लिए निदान हेतु रेफर किया गया।