Breaking News
सोमवार, 30 मार्च 2020
लोकडॉउन् के दौरान जनता के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर प्रदेश पुलिस मुखिया का क्या कहना है
हम सभी को मिलकर सजगता और समझदारी दिखाते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना को पहुचने से रोकना है
1. कोई भी व्यक्ति जो पिछले 1 महीने में विदेश से ग्रामीण क्षेत्र में आया हो। उसकी सुचना प्रशासन को दे। इसमें छुपने और छुपाने वाली कोई बात नहीं है। और जो उनसे मिले है वह 14 दिन दुसरो से मिलना झुलना बन्द करे। अलग रहे।
2. मार्च 8 के बाद कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश से आया है तो उसे भी 14 दिन के लिए अलग रहना चाहिए, लोगो से मिलना झुलना बन्द करना चाहिए।
हम सब को घबराना नहीं बल्कि सतर्क रहकर इस महामारी के दौर में सतर्कर्ता, धैर्य, अनुशासन, और सूझभूझ का परिचय देते हुए आगे बढ़ना है।
#ध्यान रखे।
अब गाँव से बाहर कोई न जाए।
हमारी जरा सी चूक बड़ी मुसीबत को दावत दे सकती है । और वही हमारी सतर्कता और धैर्य एक बड़ी मुसीबत को टाल सकती है।
#घबराना नहीं है । सिर्फ #सतर्क रहना है #सजग रहना है।
।।जय हिन्द।।
Introduction video of SHARP (SOCIETY FOR HELPING ACTION FOR RURAL PEOPLE)
SHARP एक गैर सरकारी संगठन है। जिसका गठन ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता लाने के साथ साथ समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाये जेसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी इत्यादि से जुड़े मुद्दों को प्रशासन और शासन के समक्ष उठा कर उन्हें दूर करना भी हमारी प्राथमिकता है।
अधिक जानकारी के लिए हमसे यूट्यूब पर जुड़े।
धन्यबाद
https://www.youtube.com/channel/UCt2RnrQPmqlgDE-A5nYm6Bw
अधिक जानकारी के लिए हमसे यूट्यूब पर जुड़े।
धन्यबाद
https://www.youtube.com/channel/UCt2RnrQPmqlgDE-A5nYm6Bw
सदस्यता लें
संदेश (Atom)