1. कोई भी व्यक्ति जो पिछले 1 महीने में विदेश से ग्रामीण क्षेत्र में आया हो। उसकी सुचना प्रशासन को दे। इसमें छुपने और छुपाने वाली कोई बात नहीं है। और जो उनसे मिले है वह 14 दिन दुसरो से मिलना झुलना बन्द करे। अलग रहे।
2. मार्च 8 के बाद कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश से आया है तो उसे भी 14 दिन के लिए अलग रहना चाहिए, लोगो से मिलना झुलना बन्द करना चाहिए।
हम सब को घबराना नहीं बल्कि सतर्क रहकर इस महामारी के दौर में सतर्कर्ता, धैर्य, अनुशासन, और सूझभूझ का परिचय देते हुए आगे बढ़ना है।
#ध्यान रखे।
अब गाँव से बाहर कोई न जाए।
हमारी जरा सी चूक बड़ी मुसीबत को दावत दे सकती है । और वही हमारी सतर्कता और धैर्य एक बड़ी मुसीबत को टाल सकती है।
#घबराना नहीं है । सिर्फ #सतर्क रहना है #सजग रहना है।
।।जय हिन्द।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें