Breaking News

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

।।सावधान।।सरकारी योजनाओ के नाम पर हो रही है ठगी।।FRAUD ALERT।।

साइबर ठग पहले बैंक के कर्मचारी बनकर लोगो से ठगी करते थे, या बिमा इत्यादि के नाम पर ठगी करते थे।लेकिन अब ये अपराधी सरकारी योजनाओ के नाम पर लोगो को ठग रहे है। 

इस तरह के कई मामले आजकल देश और प्रदेश में सामने आ रहे है। और ये लोग ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगो को अपना निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला हालही में किन्नौर जिले में सामने आया जिसमे एक किसान को किसी अनजान नंबर से फ़ोन आया और उसे कहा गया कि हम प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय से बोल रहे है और आपको इस योजना में शामिल किया गया है। आपको अभी एक OTP आएगा उसे बताये। और जैसे ही किसान ने OTP बताया उसके खाते से 16500 रूपए तुरन्त कट गए। पीड़ित किसान ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर विभाग में की और 9000 रूपए साइबर विभाग अभी तक उस किसान को वापिस दिलवाने में सफल रहा है। अभी इसमें  छानबीन जारी है।

इसके इलावा व्हाट्सएप्प या अन्य माध्यमो से सरकारी योजनाओ के नाम पर फ्रॉड लिंक भी ठगी के कई मामले सामने आते रहते है।

आप सभी कृप्या ऐसे ठगों से सावधान रहे। और बैंक खाते से सम्बंधित या ATM सम्बंधित जानकारी या OTP किसी से सांझा न करे। 

खुद भी जागरूक बनिए और औरो को भी जागरूक कीजिये।

यदि ऐसी ठगी का शिकार हो भी जाते है तो धैर्य रखते हुए तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवाये। वक्त रहते शिकायत दर्ज करवाने पर आपके पैसे वापिस आ सकते है। इसलिए सतर्क व् सजक रहे।

।।जय हिन्द।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें